लखनऊ। लखनऊ में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. यूपी संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित दिनेश प्रसाद बारादरी में प्रस्तुति दे रहें थें, तभी उनको दिल का दौड़ा पड़ा. उन्होंने करीब 20 मिनट तक कार्यक्रम किया लेकिन फिर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े मौजूद साथी कलाकारों ने तत्काल सीपीआर दिया लेकिन जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्हें तुरंत केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीने में दर्द की शिकायत
बता दें कि पखावज वादक लखनऊ के राजाजीपुरम में रहते थें. सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब बारादरी में वादन कार्यक्रम कर रहें थे. तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, उन्होंने अपने साथी कलाकारों से सीने में दर्द की शिकायत की उसके कुछ सेकंड बाद ही बेहोश होकर गिर गए और उनकी मौत हो गयी.
मथुरा में हुआ था जन्म
पंडित दिनेश प्रसाद का जन्म 1 जून 1956 को मथुरा में हुआ था. इनके पिता पंडित बाबू लाल भी मथुरा के मशहूर पखावज वादक थें. साल 2015 में दिनेश प्रसाद को यूपी संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था.