Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में 6 लड़कियों के बुजुर्ग पिता ने 24 साल की लड़की से की दूसरी शादी

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में 6 लड़कियों के बुजुर्ग पिता ने 24 साल की लड़की से की दूसरी शादी

लखनऊ। यूपी के बाराबंकी से ऐसी घटना सामने आयी हैं, जिसके बारे में सुनकर लोग अचंभित हैं और तरह-तरह की बातें बना रहे हैं. दरअसल बाराबंकी के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने से करीब 40 साल छोटी लड़की से शादी कर ली हैं. बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग व्यक्ति 6 बेटियों का […]

Advertisement
  • February 6, 2023 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के बाराबंकी से ऐसी घटना सामने आयी हैं, जिसके बारे में सुनकर लोग अचंभित हैं और तरह-तरह की बातें बना रहे हैं. दरअसल बाराबंकी के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने से करीब 40 साल छोटी लड़की से शादी कर ली हैं. बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग व्यक्ति 6 बेटियों का पिता हैं. तीन साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी. जिसके बाद वह काफी अकेला हो गया था. इसके बाद उसने दूसरी शादी करने का फैसला किया. वहीं अब बुजुर्ग व्यक्ति की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

63 का दूल्हा तो 24 की दुल्हन

घटना सुबेहा थाना क्षेत्र स्थित जमीन हुसैनाबाद गांव का है. इस गांव के निवासी नकछेद यादव ने रांची की रहने वाली नंदनी से शादी कर ली है. नंदनी महज 24 साली की है, जबकि नकछेद यादव की उम्र 63 साल बताई जा रही है. नंदनी उम्र में उसकी बेटी की उम्र की है.

अकेलेपन से परेशान था व्यक्ति

नकछेद यादव ने इस मामले में बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद वो काफी अकेले हो गए थे, अपने अकेलेपन से परेशान हो गए थे. उनकी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. सभी अपने ससुराल में है. उन्हें इस उम्र में खाना बनाने में भी बहुत दिक्कत होता था. जिस कारण उन्होंने शादी करने का फैसला किया. उन्होंने ये भी बताया कि इस शादी से उनकी पत्नी नंदिनी भी काफी खुश है.

शादी में दूल्हे ने जमकर किया डांस

नकछेद यादव ने नंदिनी से अयोध्या के रुदौली में पड़ने वाले कामख्या देवी मंदिर में शादी रचाई. पंडित शीतला प्रसाद ने कहा कि दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई है. सारे विधि-विधान से शादी संपन्न हुई है. वहीं शादी में 50 के करीब लोग शामिल हुए, जबकि दूल्हे ने खूब डांस भी किया.


Advertisement