Thursday, September 19, 2024

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने वीजा सेंटर का किया उद्घाटन, विदेश जाना हुआ आसान

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के एक हफ्ते पहले लखनऊ में ग्लोबल वीजा सेंटर का उद्घाटन सिर्फ लखनऊ नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक शुभ अवसर है। इस सेंटर के शुरू होने से अब लोगों को वीजा के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा और इससे 12 देशों के लिए वीजा प्रक्रिया आसान हो जाएगी। 9 फरवरी से लोग कई देशों के वीजा के लिए यहां आकर आवेदन कर सकते है।

बनेगा यूपी का प्रवेश द्वार

सीएम योगी ने VFS सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह वीजा सेंटर दुनिया के लिए यूपी का प्रवेश द्वार बनेगा। 24,000 वर्ग फुट में फैले इस सेंटर के खुलने से ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, स्विट्जरलैंड, एस्टोनिया, हंगरी, पुर्तगाल, जर्मनी, इटली और सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों को मदद मिलेगी।

यूपी का पहला वीएफएस सेंटर

बता दें कि वीएफएस ग्लोबल दुनिया की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग सर्विस है। देश के अलग अलग शहरों में कुल 17 वीएफएस वीजा सेंटर खोले जा चुके हैं, जबकि लखनऊ में यह 18 वां सेंटर खुला है। यह यूपी का पहला ग्लोबल वीएफएस वीजा सेंटर है। कुल मिलकर देश में 18 ग्लोबल वीएफएस वीजा सेंटर हो गए हैं। इस सेंटर के खुलने से यूपी के लोगों को बड़ी राहत मिली हैं। इससे पहले उन्हें वीजा के लिए आवेदन करने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

Latest news
Related news