Friday, September 20, 2024

उत्तर प्रदेश: बिजली कर्मचारियों ने वापस ली हड़ताल, ऊर्जा मंत्री ने समझौते को लागू करने का दिया आश्वासन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के में कर्मचारियों ने अपना हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है. जानकारी सामने आ रही है कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बीते दिसंबर में हुए समझौते की सभी बातों को लागू करने का आश्वासन दिया है. एके शर्मा के आश्वासन के बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान जिन भी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है उसे वापस ली जाएगी.

ऊर्जा मंत्री ने दिया आश्वासन

इस मामले में ऐके शर्मा ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को भी निर्देशित किया है कि जिन भी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. चाहे वो पद से निलंबन हो, एफआईआर हो या फिर किसी भी प्रकार की कार्रवाई हो उसे वापस लिया जाए. मंत्री की निर्देशों के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्ति की घोषणा की है.

कर्मचारियों ने किया ऐलान

इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में संघर्ष के अन्य मुद्दों पर विचार पर बातचीत के माध्यम से सारे मुद्दों को हल किया जाएगा. इसके बाद संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भी कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी विद्दुत आपूर्ति बाधित हो उसे जल्द से जल्द संचालित किया जाएगा. साथ ही पदाधिकारियों ने निर्देश दिया कि जो भी कर्मचारी कार्यस्थल पर ना हो वो जल्द से जल्द कार्यस्थल पर जाकर अपनी ड्यूटी करें

Latest news
Related news