लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC CSE 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस बार की परीक्षा में इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है। उसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा ने क्रमशः दूसरी, तीसरी और चौथी रैंक हासिल की है।
ख़ुशी से झूम उठे पिता
यूपी की बेटी स्मृति मिश्रा ने देश में चौथी रैंक प्राप्त की है। स्मृति के पिता बरेली में सीओ के पद पर तैनात है। बेटी की सफलता की खबर सुनकर राजकुमार मिश्रा ख़ुशी से झूम उठे हैं। पुलिस विभाग के अफसरों ने भी उन्हें बेटी की सफलता पर बधाई दी है। बता दें कि सीओ सेकेंड पद पर तैनात राजकुमार मिश्रा मूलरूप से प्रयागराज के निवासी हैं। उनकी बेटी स्मृति मिश्रा अपनी मां अनीता मिश्रा के साथ दिल्ली में रहती हैं। स्मृति दिल्ली में रहकर लॉ कर रही है। उन्होंने UPSC में चौथी रैंक दूसरे प्रयास में हासिल किया है। इसके लिए वह नियमित रूप से 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करती थी।
इतने अभ्यर्थी हुए पास
बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। जिसमें से 180 उम्मीदवारों का नाम आईएएस के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की हैं उनमें 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस से 99 , ओबीसी से 263, एससी से 154 और एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल हैं।
टॉपरों की सूची:
- इशिता किशोर 5809986
- गरिमा लोहिया 1506175
- उमा हरति एन 1019872
- स्मृति मिश्रा 0858695
- मयूर हजारिका 0906457
- गहना नव्या जेम्स 2409491
- वसीम अहमद भट 1802522
- अनिरूद्ध यादव 0853004
- कनिका गोयल 3517201
- राहुल श्रीवास्तव 0205139