Monday, September 30, 2024

सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर बनेगा यूपी का नया विधानभवन, जानिए योगी सरकार का प्लान

लखनऊ। दिल्ली में बने सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर अब यूपी सरकार भी नये विधानभवन का निर्माण कराने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इसी साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आधारशिला रखी जा सकती है। भविष्य में होने वाले परिसीमन के बाद यूपी विधानभवन छोटा साबित हो सकता है। ऐसे में योगी सरकार नये विधानभवन को बनाने की तैयारी में है।

वर्ष 2027 तक होगा निर्माण

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नये विधानभवन को बनाने में करीब तीन हज़ार करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। भारतरत्न अटल जी की जयंती पर इसकी आधारशिला रखी जायेगी। दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नये विधानभवन का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2027 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने की कोशिश की जायेगी।

दिखेगी यूपी की सांस्कृतिक झलक

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा भवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था लेकिन अब जनसंख्या के हिसाब से हालात बदल गये हैं। वहीं नया विधानभवन आधुनिक सुविधाओं और लेटेस्ट तकनीक से लेस होगा। इसमें यूपी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। इसे पूरी तरह से भूकंप रोधी और इको फ्रेंडली बनाया जायेगा। कहा जा रहा है कि 2027 में जब नए विधानभवन का निर्माण पूरा होगा तो पुराने का 100 साल पूरा हो जायेगा।

Latest news
Related news