लखनऊ। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का पूरे देश भर में विस्तार होगा। बुधवार को संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जायेगा, इसके लिए हर राज्य की राजधानी में विशेष इंतजाम किए जायेंगे। इसके तहत राज्यों की राजधानी में अलग से […]
लखनऊ। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का पूरे देश भर में विस्तार होगा। बुधवार को संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जायेगा, इसके लिए हर राज्य की राजधानी में विशेष इंतजाम किए जायेंगे। इसके तहत राज्यों की राजधानी में अलग से भवन का निर्माण किया जाएगा। यूपी के किसी योजना को पूरे देश में लागू करना राज्य के लिए बड़ी खबर हैं। इससे प्रदेश में ओडीओपी को और बढ़ावा मिलेगा।
आम बजट 2023 में राज्यों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई है।
मालूम हो कि जब यूपी में योगी सरकार सत्ता में आई थी, तभी 24 जनवरी 2018 को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट लांच की गई थी। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों को संरक्षण प्रदान करना था। इसमें यह तय किया गया कि सभी जिलों का एक प्रोडक्ट उसकी पहचान बनेगा, साथ ही उस प्रोडक्ट की ब्रांडिंग की जायेगी।