लखनऊ। राज्य सरकार यूपी में दो दर्जन से अधिक राजकीय संस्कृत इंटर कॉलेज खोलेगी. इस कार्य को दो चरणों में संपन्न किया जायेगा। बता दे कि इस वक़्त प्रदेश में सिर्फ दो ही सरकारी संस्कृत इंटर कॉलेज है. बताया जा रहा है कि इस कार्य को दो चरणों में पूरा किया जायेगा और अगर बाद में भूमि उपलब्ध होगी तो तीसरे चरण में राज्य में और संस्कृत इंटर कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
जमीन चिन्हित करने का मिला निर्देश
गौरतलब है कि अभी राज्य में दो राजकीय संस्कृत इंटर कॉलेज है, जो एक भदोही में है तो दूसरा चंदौली में. बाकी बचे संस्कृत इंटर कॉलेज प्राइवेट है. नए संस्कृत कॉलेज के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला के विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर जमीन चिन्हित करने को कहा है.
सुधरेगी विद्यालयों की दुर्दशा
राज्य में संस्कृत इंटर कॉलेजों की स्थिति बदतर है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब इस दिशा में ध्यान देना शुरू किया है. योगी सरकार संस्कृत विद्यालयों को बेहतर बना के उसे मुख्यधारा से जोड़ना चाहती है. इस दिशा में सरकार ने कार्य करना भी शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्कृत शिक्षा बोर्ड के नए भवन के साथ विद्यालयों की दशा भी सुधारी जाए.