Thursday, September 19, 2024

यूपी : लखनऊ में महिला ने सड़क पर एक बच्चे को दिया जन्म, नवजात की हुई मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार राजभवन गेट नंबर 13 के पास डिलीवरी हुई है. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला रिक्शा से अस्पताल जा रही थी तभी उसकी तबियत बिगड़ जाती है और गाड़ी सड़क पर ही रोकनी पड़ती है जिसके बाद वह बच्चे को जन्म देती है. उसी रास्ते से गुजर रही अन्य महिलाओं ने जन्म देने वाली मां की मदद भी की. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया। दुर्भाग्यपूर्ण जन्म के दौरान नवजात की मौत हो जाती है. जानकारी के अनुसार घटना के एक घंटे बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई.

रविवार सुबह से प्रसव पीड़ा शुरू

मलिन बस्ती निवासी ब्रजेश सोनी टीटू की पत्नी रूपा (30) को पांच माह गर्भ था। उसे रविवार सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजन उसे लेकर झलकारीबाई अस्पताल पहुंचे। यहां किसी ने उसे देखा नहीं। दोपहर करीब 11.45 बजे भाभी रीता के साथ वह रिक्शे से वापस मॉल एवेन्यू घर जा रही थी तभी राजभवन के पास ही तेज प्रसव पीड़ा हुई। वहां तीमारदार ने एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन

स्त्री का सड़क पर ही गर्भनाश हो गया। सूचना पर थानेदार भानु प्रताप सिंह स्त्री कांस्टेबल मृदुला और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद ही एम्बुलेंस सेवा 108 पहुंची। रक्त से लथपथ स्त्री को उसकी भाभी और कांस्टेबल साथ लेकर झलकारीबाई अस्पताल पहुंचे। वहां मौके पर कोई चिकित्सक नहीं मिली। पुलिस ने स्त्री को डिलीवरी रूम पहुंचवाया। उसके बाद उसका उपचार शुरू हुआ। मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह मामले की जांच करवाएंगे। मामले में दोषी लोगों को माफ नहीं किया जाएगा।

Latest news
Related news