Thursday, September 19, 2024

UP Weather: यूपी में बदलेगा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। पिछले कई दिनों से पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव सभी राज्यों में देखने को मिल रहा है। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में मौसम खराब होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में आंधी तूफान व बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसको देखते हुए आज रविवार और सोमवार के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य राज्यों में भी बारिश

आईएमडी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश में बारिश का दौड़ बना रहेगा। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी बारिश होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश में आज रविवार और सोमवार को मौसम खराब होने के आसार हैं। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है।

14 और 15 अप्रैल के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए 14 और 15 अप्रैल तक अलर्ट जारी किया है। जिलों में मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुध नगर, मथुरा , इटावा, फिरोजाबाद , अलीगढ़, महामाया नगर, जालौन, ललितपुर, एटा, झांसी समेत जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज और कल तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस बीच यहां ओले गिरने की आशंका है।

शनिवार को ऐसा रहा तापमान

शनिवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Latest news
Related news