Friday, November 22, 2024

UP Weather Updates: यूपी के इन जिलों में थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश, जानें- अपने जिले का हाल

लखनऊ : भीषण गर्मी व लू के बीच राहत भरी ख़बर सामने आ रही है। मौसम विभाग लखनऊ ने यूपी के कुछ जिलों में थोड़ी ही देर में मौसम में बदलाव को लेकर जानकारी दी है। इस बीच भारत मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 18 और 19 जून को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. डेली रिपोर्ट के अनुसार 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं 19 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा चलने के आसार हैं।

18 जून को ऐसा रहेगा मौसम

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि 18 जून को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों मे कई जगहों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश मे अधिकांश जगहों पर उष्ण लहर (लू) से तीव्र उष्ण लहर (भीषण लू) जारी रहने के आसार हैं. 19 जून को उत्तर प्रदेश मे दोनों मौसम संभागों मे कुछ स्थानों पर उष्ण लहर (लू) से तीव्र उष्ण लहर (भीषण लू) जारी रहने की आशंका है।

जिलों का हाल

पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस बीच यूपी में मौसम सामान्य रहा. यूपी में अधिकांश जगहों पर उष्ण लहर (लू) के साथ-साथ राज्य मे कुछ जगहों पर भीषण लू का प्रकोप जारी रहा . पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भीषण गर्म रात्रि एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गर्म रात्रि की स्थिति बनी रहीं।

रात्रि का तापमान सामान्य से अधिक

बीते दिन रात्रि के तापमान में थोड़ा बदलाव देखा गया। जिलों में बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, झांसी, अयोध्या, लखनऊ, आगरा मंडल में सामान्य से काफी अधिक तापमान दर्ज हुआ। वहीं प्रयागराज, कानपुर, मेरठ मंडल में सामान्य से अधिक तथा प्रदेश के शेष मंडलों में तापमान सामान्य दर्ज हुआ। प्रदेश में सबसे अधिक न्यूनतम पारा प्रयागराज में 35.2 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम पारा मुजफ्फरनगर में 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Latest news
Related news