लखनऊ। देश भर का मौसम लगातार बदल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पिछले तीन दिनों से मौसम खराब चल रहा था. बता दें कि प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों से कहीं बारिश तो कहीं पर बादलों की आवाजाही देखा जा रहा था. प्रदेश भर में ठंडी हवाएं भी चल रही थी, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास एक बार फिर से हुआ।
आज (बुधवार) का मौसम
हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक आज यानी बुधवार से आगामी दिनों तक मौसम साफ रहेगा। वहीं प्रदेश भर में ठंडी हवाएं का दौर जारी रहेगा. बादलों की आंख मिचौली भी लगी रहेगी, लेकिन फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं।
3 मार्च से होगा मौसम साफ़
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब 3 मार्च को बारिश की संभावना है. इसका असर प्रदेश के केंद्र और पश्चिमी इलाकों में ज्यादा देखने को मिलेगा. बात करें यहां की तापमान की तो आज यानी बुधवार से तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज होगा. ऐसा बदलाव अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में देखा जाएगा। हालांकि 3 मार्च के बाद प्रदेश भर का मौसम साफ होने का अनुमान है।
आज बुधवार को जिले का तापमान
लखनऊ मौसम केंद्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ का अधिकतम पारा आज बुधवार को 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं लखीमपुर खीरी, गोरखपुर बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, वाराणसी सहित बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है।
शेष जिलों का तापमान
हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम पारा 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम पारा 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है।