Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP Weather: प्रदेश में अब होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

UP Weather: प्रदेश में अब होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम बदलने के मूड में है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में आगामी कुछ दिनों के अंदर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जारी की गई सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक तेज बारिश होने का आसार है. वहीं राजधानी लखनऊ में 20 […]

Advertisement
Now there will be heavy rain in the state
  • February 17, 2024 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का मौसम बदलने के मूड में है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में आगामी कुछ दिनों के अंदर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जारी की गई सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक तेज बारिश होने का आसार है. वहीं राजधानी लखनऊ में 20 से 22 फरवरी तक हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया –

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक लगातार बारिश हो सकती है। इस कारण से प्रदेश भर का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे आ सकती है. इस वजह से लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास हो सकता है. वहीं 22 फरवरी के बाद प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है।

इन जिलों का तापमान-

लखनऊ मौसम केंद्र द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक राजधानी लखनऊ का अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, वाराणसी सहित बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रह सकता है।

शेष जिलों का तापमान

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, बस्ती, झांसी, उरई, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, हमीरपुर में न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का आसार है, वहीं अधिकतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है।

जानें नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, बाराबंकी, कन्नौज, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम पारा 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का आसार है, जबकि न्यूनतम पारा 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हो सकता है।


Advertisement