लखनऊ। देश भर के राज्यों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के बावजूद बर्फीली हवा चलने के कारण ठंड का सितम जारी है। 12 फरवरी से राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम यू टर्न लेगा। IMD के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा चलने के कारण हल्की बारिश की संभावना है।
40 से अधिक जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग मिली सूचना के अनुसार 13 फरवरी को राजधानी लखनऊ में बारिश होने की आशंका है। बता दें कि मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार मिश्र ने बताया है कि सोमवार यानी 12 फरवरी से पछुआ हवा का असर समाप्त हो जाएगा, जिस वजह से मौसम में बदलाव होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 40 से अधिक जिलों में बादल गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।
सर्द हवाएं चलने से लोगों को लग रहा ठंड
आज शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा। तेज धूप खिली रहेगी लेकिन लोगों को ठंडी हवा से परेशानी हो सकती है। आसमान साफ होने की उम्मीद 15 फरवरी से है और प्रदेश भर में तेज धूप खिलने से अधिकतम और न्यूनतम पारा में उछाल आने का अनुमान है।
कानपुर का मौसम
आज कानपुर में बादलों की आवाजाही के साथ-साथ हवा चलने वाली है। यहां धूप भी निकल सकती है।