लखनऊ: दिसंबर बीतते-बीतते उत्तर प्रदेश में मौसम ठंडा होता जा रहा है। यूपी में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. अब दिन में भी ठंड का तेज अहसास हो रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट होगी और इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इस बीच आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर अहम जानकारी दी है.
आगामी दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने प्रदेशभर में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड भी देखने को मिल सकती है. बता दें कि आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. यूपी में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधान रहने के लिए भी कहा गया है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, वाराणसी. गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, नोएडा, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ समेत कई जिलों में घना कोहरा रहने वाला है. इसके साथ ही बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर में घने कोहरे का अलर्ट है। इसके साथ ही आईएमडी ने पूरे यूपी में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है.