Thursday, September 19, 2024

यूपी: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में एक बार फिर से आ सकता है आंधी, तुफान का आलम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के दौर के बाद बुधवार को मौसम साफ रहा. राजधानी लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में दिनभर मौसम साफ देखा गया. हालांकि कई जगहों पर तेज हवाएं चलती रहीं. उस कारण कई जगहों पर लोगों को ठंड का एहसास भी हुआ. इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी दी कि ये राहत जल्द ही खत्म होने वाली है क्योंकि एक बार फिर से राज्य में बारिश के आसार बन रहे हैं.

24 से सक्रिय होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ

राजधानी लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो गुरूवार तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा, लेकिन शुक्रवार से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो 24 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. पहाड़ों से आने वाली तेज हवा के कारण शुक्रवार से प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

इन जगहों पर अलर्ट जारी

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी लखनऊ समेत कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी के साथ-साथ कई अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया है.

Latest news
Related news