Thursday, September 19, 2024

UP Weather: यूपी में बाढ़ बनी आफत, आज 11 जिलों में भारी बारिश के आसार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम की वजह से आमजन मुश्किल में दिख रहे हैं. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं. इतना ही नहीं 17 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यूपी की योगी सरकार लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. हालांकि बाढ़ के कारण अब तक 97 गांवों का शहर से कनेक्शन टूट चुका है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अब लखनऊ आईएमडी ने आज यानी रविवार को प्रदेश में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

इन जिलों में होगी तेज बारिश

आज रविवार को यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान यहां के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार यहां गरज-चमक के साथ बारिश होगी और कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है. आईएमडी ने फिरोजाबाद, इटावा, आगरा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, एटा, औरैया, फतेहपुर समेत अन्य इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आगामी दिनों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों में कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान मुजफ्फरपुर, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, , अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अमेठी, आजमगढ़, कुशीनगर, जौनपुर, रायबरेली, उन्नाव, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ,कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

17 जिले बाढ़ की चपेट में

यूपी में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के करीब 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बरेली, मुजफ्फरपुर, आजमगढ़ के कई गांव शामिल हैं। यूपी में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिनमें राप्ती नदी- बर्डघाट गोरखपुर, शारदा नदी- शारदा नगर लखीमपुर खीरी, बूढ़ी राप्ती नदी- ककराही सिद्धार्थ नगर, ककानो नदी- चंद्रदीप घाट गोंडा, घाघरा नदी- एल्गिन ब्रिज बाराबंकी शामिल हैं।

Latest news
Related news