लखनऊ। देश भर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी रविवार यानी 3 मार्च को प्रदेश के लगभग जिलों में झामाझम बारिश और ओलावृष्टि होने से मौसम में बहुत बदलाव देखा गया है. IMD ने आगामी दिनों के लिए भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया है।
बीते दिन रविवार को ऐसा रहा मौसम
3 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई इसके साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की भी खबरें सामने आईं, वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 4 मार्च को कुछ जिलों में फिर से बारिश होने के आसार जताए हैं. आज मौसम पश्चिमी यूपी में शुष्क बना रह सकता है। वहीं आज पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। हालांकि 5 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ देखा जाएगा।
ओलावृष्टि से गई कई लोगों की जान
बीते दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज हवाएं चली और पूरे दिन झमाझम बरिश का दौर रहा. राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई. दिन भर बादलों का दौर जारी रहा. वहीं बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई है. बता दें कि प्रदेश के कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई. इसके साथ कई और लोगों की जान गई है .
आज भी बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राज्य में 7.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार यानी आज से धीरे-धीरे मौसम साफ़ होने के आसार हैं. रविवार सुबह के समय लोगों को थोड़ी ठंड एहसास हुई लेकिन दोपहर होते तेज धूप खिलने से राहत मिली. वैसे कुछ क्षेत्रों में आज यानी सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है।