Friday, November 22, 2024

UP Weather : बारिश की विदाई फिर भी ठंड से राहत नहीं, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार तेजी से बदल रहा है. पिछले सप्ताह यहां तीन दिन लगातार बारिश हुई। इस सप्ताह तेज धूप खिल रही है। इस कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत तो जरूर मिली है। लेकिन पिछले दो दिनों से चल रही ठंडी हवाओं के कारण एक बार फिर तापमान में अंतर देखा गया है. जिससे लोगों को ठिठुरन का अहसास भी हो रहा है. हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश में तेज हवा का दौर थम जाएगा यानी आज शुक्रवार को तेज हवाएं रुक जाएंगी. इसके बाद अनुमान है कि अधिकतम पारा में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की उछाल आ सकती है. जबकि न्यूनतम तापमान अभी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस निचे लुढ़केगा। यानी दिन का मौसम गर्म रहेगा. लेकिन रात के समय ठंड पड़ेगी।

मौसम केंद्र के द्वारा किसी भी तरह की कोई अलर्ट पूरे उत्तर प्रदेश में जारी नहीं की गई है। प्रदेश में कोहरा का कहर भी कम हो रहा है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 12 से 13 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने का अनुमान है. केंद्र के अनुसार आगामी दो दिनों में बारिश होगी. इसके बाद मौसम थोड़ा साफ हो सकता है।

जिले का तापमान (शुक्रवार )-

लखनऊ मौसम केंद्र की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ का अधिकतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, वाराणसी, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा। जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. फतेहपुर, बांदा, झांसी, उरई, हमीरपुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, वहीं बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस के बीच और अलीगढ़, बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का तापमान

आजमगढ़, नोएडा हरदोई, , गाजियाबाद, बाराबंकी, कन्नौज, हापुड़, सहारनपुर जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हो सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी से राहत नहीं

अभी भी लोगों को दिल्ली-एनसीआर में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आसमान साफ़ रहने के बाद भी लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. दिल्ली के अलावा, पंजाब-हरियाणा, यूपी, बिहार में लगभग ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाएं चलने की अनुमान है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक अगले 24 घंटे में दिल्ली का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस निचे आने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर का तापमान 9 फरवरी को 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इन दो दिनों में लोगों को हल्के कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।

Latest news
Related news