लखनऊ। देश के तमाम राज्यों के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी मौसम अब बदलने का मूड बना लिया है। राज्य में 1 मार्च से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी था, जो आज यानी मंगलवार से थम जाएगा. आज से मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.
आगामी दिनों में गर्मी की एंट्री
प्रदेश भर में तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी होगी. कल यानी बुधवार से प्रदेश भर का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। वहीं आगामी तीन दिन के अंदर गर्मी एंट्री लेगी।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ है। वहीं अब प्रदेश भर का तापमान बढ़ने के आसार हैं. हालांकि मार्च खत्म होने तक तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ने के आसार हैं।
इन जिलों में आज रहेगा इतना तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का अधिकतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होगा. वहीं वाराणसी , हरदोई, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कानपुर शहर, कानपुर देहात, बाराबंकी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होगा।
शेष जिलों का तापमान
फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद और हमीरपुर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं, वहीं अधिकतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है।
नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य जिले का हाल
नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम पारा 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम पारा 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है. वहीं मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत इटावा में न्यूनतम पारा 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम पारा 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हो सकता है।