लखनऊ। प्रदेश भर में आज मंगलवार को बारिश होने के आसार है. लखनऊ IMD के मुताबिक राज्य के बुंदेलखंड, झांसी और प्रयागराज में आज अच्छी बारिश होने का अनुमान है. वहीं अन्य जिलों में आज बादल छाए रहेंगे। इसके साथ राज्य के सभी जिलों में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को सर्दी का एक बार […]
लखनऊ। प्रदेश भर में आज मंगलवार को बारिश होने के आसार है. लखनऊ IMD के मुताबिक राज्य के बुंदेलखंड, झांसी और प्रयागराज में आज अच्छी बारिश होने का अनुमान है. वहीं अन्य जिलों में आज बादल छाए रहेंगे। इसके साथ राज्य के सभी जिलों में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को सर्दी का एक बार फिर से एहसास होगा.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी 26 फरवरी को ही बारिश का दौर प्रदेश के कई जिलों में देखा गया था. राजधानी लखनऊ में ठंडी हवाएं चली जिस कारण लोगों को सर्दी का एहसास भी हुआ। ऐसा ही मौसम आज मंगलवार को भी दिखने वाला है। इसका कारण बताया गया है कुछ जिलों में बारिश होना। बारिश का असर सभी जिलों में देखा जाएगा। प्रदेश के किसी भी जिलों में तेज धूप नहीं दिखेगा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश भर में आज बारिश के बाद अगली बारिश 3 मार्च को होगी.
लखनऊ IMD के अनुसार प्रदेश भर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है। वहीं राजधानी लखनऊ का अधिकतम पारा 26 डिग्री और न्यूनतम पारा 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ कई जिलों का तापमान कुछ इस तरह देखा जाएगा।
बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का आशंका है, जबकि इन जिलों का अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है।
गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, हमीरपुर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है, वहीं अधिकतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम पारा 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम पारा 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है।