Saturday, November 9, 2024

यूपी: महिला यात्री पर पेशाब करने वाला TTE बर्खास्त, रेल मंत्री ने चेताते हुए कहा- ऐसी घटना बर्दास्त नहीं

लखनऊ। भारतीय रेल में यात्रियों के साथ अभद्रता करने वालों पर रेलवे ने कड़ी कार्रवाई की है। दरअसल लखनऊ में अकाल तख्त एक्सप्रेस में रविवार देर रात शराब के नशे में धुत होकर एक टीटीई ने महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया। इस मामले में अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी TTE को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

जेल भेजा गया आरोपी TTE

नौकरी से बर्खास्त TTE की पहचान मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। मुन्ना को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। उसके ऊपर आईपीसी की धारा 354-ए, 352 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। खबर के मुताबिक घटना के समय आरोपी मुन्ना कुमार ड्यूटी पर नहीं था।

रेल मंत्री ने जताई नाराजगी

इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर फ़ैल गई थी। जिसके बाद रेल मंत्री श्विनी वैष्णव ने इस पर नाराजगी जताई और ट्वीट कर जानकारी दी कि आरोपी TTE को उसके नौकरी से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। रेल मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

चारबाग रेलवे स्टेशन से हुआ अरेस्ट

लखनऊ के जीआरपी अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें हेल्पलाइन नंबर से सूचित किया गया था कि एक यात्री ने महिला के ऊपर पेशाब कर दिया है। इसके बाद आरोपी मुन्ना कुमार को चारबाग रेलवे स्टेशन से अरेस्ट करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और अब उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया है।

Latest news
Related news