Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपीः पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बहन के घर हुई चोरी

यूपीः पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बहन के घर हुई चोरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा की बहन के घर चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पूर्व डिप्टी सीएम के बहन संध्या पाठक ने राजधानी के मलीहाबाद थाने में तहदीर देकर सूचना दी है. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की […]

Advertisement
UP: Theft in the house of former Deputy CM Dinesh Sharma's sister.
  • September 24, 2023 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा की बहन के घर चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पूर्व डिप्टी सीएम के बहन संध्या पाठक ने राजधानी के मलीहाबाद थाने में तहदीर देकर सूचना दी है. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर

जानकारी के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम की बहन संध्या पाठक लखनऊ के मलीहाबाद में रहती है. इसी बीच चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के सामान उड़ा ले गए. चोरों के सारी हरकतें कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद संध्या पाठक ने इसकी जानकारी मलीहाबाद थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें बताया गया है कि चोर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए हैं. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है।

22 सितंबर को कार्यक्रम में होने गए थे शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व उपमुख्यमंत्री की बहन संध्या पाठक 22 सितंबर को वह सपरिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. जब देर रात वह वापस लौटे तो उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, इसके बाद जब अंदर गए तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. घर की हालत देखते ही उन्हें शक हुआ कि घर में चोर घुसे थे. कुछ देर बाद जब आलमारी देखा तो पता चला कि चोरों ने लाखों रुपये का माल पार कर दिया है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. उन्होंंने अपनी शिकायत में बताया कि घर के पास लगे यूकेलिप्टस की पेड़ पर चढ़ कर चोर उनकी छत पर उतरे थे. इसके बाद चोरों ने सीढ़ियों के रास्ते घर में अंदर जाकर जल रहे लाइटें बंद कर दी। चोरों ने करीब एक घंटे में इस वारदात को अंजाम दिया।


Advertisement