लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता व महासचिव रामगोपाल यादव ने अपने बयान से हलचल मचा दिया है। दरअसल राम गोपाल ने आशंका जताई है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के एक बेटे की हत्या अगले एक- दो दिन में हो सकती है।
फरार है असद
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस एक्शन में है। सोमवार की सुबह ही उसने शूटर उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अतीक अहमद का बेटा भी इसमें फरार है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि माफिया अतीक के दो लड़कों को पहले दिन ही पकड़ ले गए थे, उनमें से एक की हत्या हो जाएगी, आप सब देख लेना। उन्होंने आगे कहा कि अतीक अहमद के पांच बेटे हैं। जिनमें से दो बेटे पहले ही जेल में बंद है। असद अभी फरार है। बाकी दो नाबालिग बेटे कहां है? इस बारे में न पुलिस बता रही है और न ही परिवार कुछ बोल रही। इन्हीं दोनों में से किसी एक को यूपी पुलिस मार देगी।
किसान विरोधी योगी सरकार
योगी सरकार पर हमला करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है।
आप किसी का जीवन नहीं ले सकते हैं। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को किसान विरोधी कहा