लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की याचिका पर सुनवाई टल गई है। शाइस्ता परवीन ने एमपी एमएलए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर रखी थी। अब इस मामले में 21 मार्च को सुनवाई होगी।
प्रयागराज में ही छिपी है शाइस्ता
दूसरी तरफ शाइस्ता को पुलिस के बारे में अहम जानकारी मिली है। खबर के अनुसार शाइस्ता परवीन प्रयागराज में ही कहीं छिपी हुई है। इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने अतीक के 3 बेहद करीबियों को भी उठाया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों करीबी शाइस्ता परवीन को शरण देने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने CDR के आधार पर माफिया अतीक के 3 करीबियों को उठाया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड के बाद ये तीनों शाइस्ता के संपर्क में थे। पुलिस की टीम अब उनसे शाइस्ता परवीन की लोकेशन को लेकर पूछताछ कर रही है।
25 हजार का इनाम घोषित
बता दें कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है। उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।