Wednesday, October 23, 2024

यूपी: तस्वीरों में देखिए राष्ट्रपति का वाराणसी दौरा, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा गंगाघाट

लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को पहली बार वाराणसी पहुंची। वाराणसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने बाबा विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में पूजन किया। राष्ट्रपति गंगा आरती में भी शामिल हुई। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

राष्ट्रपति का काफिला सबसे पहले कालभैरव के मंदिर पहुंचा। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ के दरबार में जाकर हाजिरी लगाई। डमरू निनाद, शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण से महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।

गंगा आरती में हुई शामिल

काशी विश्वनाथ का दर्शन करके राष्ट्रपति मुर्मू दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुई। इस दौरान घाट का कोना-कोना फूलों से सजाया गया था। पूरा घाट दीपों से जगमग कर रहा था।

देशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती देखकर राष्ट्रपति मुर्मू भाव-विभोर हो गई और उन्होंने कहा कि मैंने वाराणसी में काल भैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। गंगा आरती में भाग लिया। गंगा आरती के अलौकिक स्वरों और दिव्य दृश्य ने पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया है। जीवनदायनी मां गंगा से मैं सभी देशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगती हूं।

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा गंगा घाट

इस दौरान गंगा घाट पर मौजूद जन समुदाय ने हर-हर महादेव के जयघोष से राष्ट्रपति का स्वागत किया तो महामहिम ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

Latest news
Related news