लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाएं जा रहे हैं। (UP School News) इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक खबर सामने आई है, राजधानी में वोटिंग फीसदी बढ़ाने के लिए सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने खास अभियान शुरू की […]
लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाएं जा रहे हैं। (UP School News) इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक खबर सामने आई है, राजधानी में वोटिंग फीसदी बढ़ाने के लिए सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने खास अभियान शुरू की है. इसके जरिए माता – पिता के वोट डालने पर बच्चों को परीक्षा में 10 अंक एक्स्ट्रा दिए जाएंगे.
आमचुनाव के पांचवें चरण के तहत राजधानी लखनऊ में 20 मई को मतदान होने वाला है। अभी तक के चुनाव में हो रहे वोटिंग फीसदी को देखते हुए राजधानी लखनऊ में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर अलग-अलग संस्थाएं अपनी अपनी ओर से मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किए हैं. इस दौरान राजधानी के सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की तरफ से मतदाता प्रतिशत बढ़ाने और सभी लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. स्कूल प्रशासन की तरफ से माता पिता के मतदान से बच्चों को परीक्षा में 10 नंबर अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है.
सेंट जोसेफ ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के मैनेजर अनिल अग्रवाल की ओर से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है कि वह 100% मतदान करें. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के माता-पिता अगर अपना अपना मतदान करते हैं तो उनके बच्चों को अगली परीक्षा में 10 नंबर अधिक दिया जाएगा। साथ ही स्कूल के कर्मचारियों के मतदान करने पर उन्हें एक दिन का अतिरिक्त वेतन भी दिया जाएगा