Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी: ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल के विजेता, CM योगी ने दी बधाई, विराट कोहली भी है फैन

यूपी: ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल के विजेता, CM योगी ने दी बधाई, विराट कोहली भी है फैन

लखनऊ। अयोध्या के ऋषि सिंह इंडियन आइडल के विजेता बन गए हैं। रविवार रात हुए फिनाले में उन्हें विजेता घोषित किया गया। उन्हें इनाम में 25 लाख रुपये का चेक और एक कार दी गई। वहीं ऋषि सिंह के विजेता बनने पर CM योगी ने भी शुभकामनाएं दी हैं। CM ने कही ये बात सीएम […]

Advertisement
  • April 3, 2023 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। अयोध्या के ऋषि सिंह इंडियन आइडल के विजेता बन गए हैं। रविवार रात हुए फिनाले में उन्हें विजेता घोषित किया गया। उन्हें इनाम में 25 लाख रुपये का चेक और एक कार दी गई। वहीं ऋषि सिंह के विजेता बनने पर CM योगी ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

CM ने कही ये बात

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि ‘Indian Idol-13’ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई। आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।

विराट कोहली भी है प्रशंसक

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के विनर ऋषि सिंह ने जीत के बाद कहा कि मेरे लिए एक सपने के सच होने का पल था। बता दें कि ऋषि सिंह को दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली कोहली ट्विटर पर फालो करते हैं। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ऋषि की आवाज और गायन शैली के प्रशंसक हैं।


Advertisement