Thursday, November 21, 2024

यूपी: रामनवमी और नवरात्री होगी भव्य, योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, मंदिरों में होंगे अखंड रामायण पाठ

लखनऊ। रामचरितमानस पर जारी सियासी बवाल के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने रामनवमी में मंदिरों एवं शक्तिपीठों पर अखंड रामायण पाठ कराने का निर्देश जारी किया है। यूपी सरकार अपने कोर हिंदू वोटरों को खुश करने के लिए नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराने जा रही है। नवरात्रि एवं रामनवमी के दौरान पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता हो इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है।

संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होगी तस्वीरें

नवरात्रि के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, झांकियों व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिन मंदिरों में इसका आयोजन होगा, उनका नाम-पता एवं अन्य जानकारियां जिला प्रशासन को उपलब्ध करनी होगी। आयोजन की तस्वीरें एवं वीडियो को संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

राज्य सरकार करेगी भुगतान

इन कार्यक्रमों के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, ध्वनि आदि की बेहतर व्यवस्था का खास ध्यान रखने को कहा गया है। इसके लिए जो भी राशि खर्च होगी, उसका भुगतान राज्य सरकार करेगी। चैत्र नवरात्री का पर्व इस बार 22 से 30 मार्च तक पड़ रहा है। इस दौरान प्रदेश के देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी का जागरण, अखंड रामायण पाठ आदि का आयोजन किया जाएगा।

संतों में ख़ुशी की लहर

वहीं इस खबर से संतों में ख़ुशी का माहौल है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने योगी सरकार के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा है कि रामायण एवं दुर्गासप्तशती का पाठ करना सरकार का सरकार का सराहनीय निर्णय है।

Latest news
Related news