Friday, September 20, 2024

UP Rajya Sabha Election 2024: सपा विधायक मनोज पांडेय ने दिया इस्तीफा, दयाशंकर सिंह के साथ पहुंचेंगे विधानसभा

लखनऊ। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार, 27 फरवरी को मतदान जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव वोटिंग के बीच विधानसभा पहुंचे हुए हैं। इसी बीच सपा विधायक मनोज पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के 10 विधायक भाजपा के पक्ष में वोट डाल सकते हैं।

मनोज पांडेय के घर पहुंचे बीजेपी के मंत्री

बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय के घर योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दयाशंकर सिंह उनको अपने साथ लेकर वोट कराने विधानसभा जाएंगे। दयाशंकर सिंह ने मनोज पांडेय की सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात भी कराई है। इसके अलावा सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, अयोध्या जनपद से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह और अंबेडकरनगर से सपा विधायक राकेश पांडे भी बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा कि हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। जो लोग दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद उसमें गिरते हैं। भाजपा पर हमलावर होते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है। जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे भाजपा की तरफ जायेंगे।

अखिलेश और पल्लवी के बीच बहस

इधर ये भी बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपना दल कमेरावादी पार्टी नेता पल्लवी पटेल के बीच वोटिंग के दौरान जोरदार बहस हुई है। बता दें कि पल्लवी पटेल सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन से नाराज है। उन्होंने सपा पर पिछड़ों, अतिपिछड़ों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि सपा विधायक मनोज पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है।

Latest news
Related news