लखनऊ। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी के पहले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का शुभारंभ हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज गुरूवार को इसकी शुरुआत की. बताया जा रहा है कि पांच दिन तक आयोजित व्यापार मेले में करीब 2000 से ज्यादा उत्पादक और 300 ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं. इसमें चार दिन तक यानी 22 से 25 सितंबर तक आम जनता को फ्री प्रवेश मिलेगा। इस आयोजित मेले में करीब ढाई लाख लोग पहुंचेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि मेले में 60 देशों से लोग पहुंचने वाले हैं।
दो हजार से अधिक प्रदर्शक ले रहे हैं भाग
यूपी के नोएडा में आज गुरूवार को उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसमें दो हजार से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं. इसमें करीब 70 देशों की सहभागिता इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के सामने नए भारत के नए उत्तर प्रदेश को प्रस्तुत करती है।
उत्तर प्रदेश का पहला ट्रेड शो है – सीएम
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का पहला ट्रेड शो है. यूपी ने पिछले 6 सालों में एक बिमारू राज्य से उभर कर आज देश की अर्थव्यवस्था के एक समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ाया है. इसके साथ ही उसको प्रदर्शन करने का अवसर अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो हमारे सामने है।