Friday, November 8, 2024

UP Politics: सुल्तानपुर सांसद की रद्द हो सकती है सदस्यता? आज इलाहाबाद कोर्ट में सुनवाई, ये है पूरा मामला…

लखनऊ : आज सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी की याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि मेनका गांधी ने सुल्तानपुर संसदीय सीट का चुनाव रद्द करने के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है। न्यायाधीश रंजन रॉय की पीठासीन इस याचिका पर आज दोपहर सुनवाई करने वाली है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर

बता दें कि मेनका गांधी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है। याचिका में भाजपा सांसद ने बताया कि सपा के उम्मीदवार और सांसद राम भुआल निषाद ने तथ्यों को छिपाकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन किया है। सपा नेता राम भुआल के ऊपर 12 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। जबकि उनकी तरफ से सिर्फ 8 मामलों में जानकारी दी गई है।

भुआल ने कई मामलों में जमानत ली

मेनका गांधी ने अपने याचिका में कहा है कि सपा नेता भुआल ने कई मामलों में जमानत ली, अदालत की पेशी पर पेश भी हुए परंतु निर्वाचन आयोग में जानकारी छुपाते हुए केवल आठ मामले दर्ज होने की बात बताई। इस याचिका के दायर होने के बाद सुल्तानपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले सभी नौं उम्मीदवारों को नोटिस भेजा जा चुका है।

मेनका गांधी की तरफ से प्रशांत सिंह होंगे पेश

अदालत में मेनका गांधी की तरफ से वकील प्रशांत सिंह अटल पेश होंगे। मेनका गांधी ने अपनी याचिका में यह दावा किया है कि आपराधिक मामलों का खुलासा न करना एक भ्रष्ट आचरण को दिखाता है. Representation of People act 1951 की धारा 100 के तहत ऐसा करना भ्रष्ट आचरण की केटेगरी में आता है। इसी आधार पर सुल्तानपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद का चुनाव निरस्त करने लायक है।

सुल्तानपुर सीट 2024 चुनाव

बता दें कि 2024 के आम चुनाव में सपा से एमपी राम भुवाल निषाद ने सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी को 43174 वोटो से हराया। लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में BJP, SP और BSP का त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. हालांकि पिछले दो चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी लेकिन इस साल भाजपा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है।

Latest news
Related news