Saturday, November 23, 2024

UP Politics: सपा के बागी विधायक पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, साथ दिखें ये भाजपा नेता, सियासी पारा तेज

लखनऊ: यूपी में सपा के बागी विधायकों में से 2 नेता राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह, आज मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे है. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी दिखे।

इस्तीफा दे सकते है ये विधायक!

बता दें कि राकेश प्रताप सिंह अमेठी के गौरीगंज से और अभय सिंह गोसाईगंज से विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों विधायक सुनील बंसल से मिलने पहुंचे हैं. इस मुलाकात का मतलब यह निकाला जा रहा है कि सपा के बागी विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही यहां भी उपचुनाव हो सकते हैं.

विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान की थी बगावत

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने बगावत कर दी थी. अभी तक सपा ने अपने विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को पत्र तक नहीं लिखा है. माना जा रहा है कि सपा अभी अपने बागी विधायकों पर कार्रवाई की योजना नहीं बना रही है. अभी तक सपा ने केवल दल-बदल कानून के तहत पत्र लिखा है.

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के 8 उम्मीदवार को मिली थी जीत

राज्यसभा चुनाव में मनोज पांडे, राकेश प्रताप सिंह, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, अभय सिंह, राकेश पांडे और आशुतोष मौर्य ने बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिया था। जिसके बाद बीजेपी के 8 और सपा के 2 उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाए.

बागियों पर क्या बोले सपा चीफ?

विधायकों की बगावत के बाद अखिलेश ने बागियों के सपा छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था कि कुछ लोग दबाव में चले गए और कुछ लोग सम्मान पाने के लिए चले गए. अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पूछा कि किसी के घर से कौन सा हथियार मिला और हर कोई जानता है कि उनका किसके साथ रिश्ते है. तो कुछ लोग डर से चले गए हैं, कुछ को सम्मान चाहिए और किसी को चुनाव के आश्वासन की बात सुनने में आ रही है। अखिलेश ने कहा था कि वक्त बताएगा कि किसे क्या पैकेज मिलता है.

Latest news
Related news