लखनऊ : देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया अलायंस ने दस सीटों पर जीत हासिल की है, जिसके बाद विपक्षी पार्टियां काफी उत्साहित हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का झूठ बेनकाब हो गया है। जनता सच समझ चुकी है।
भाजपा का झूठ बेनकाब
सपा सांसद ने कहा कि परिणाम से साफ है कि भाजपा का झूठ बेनकाब हो गया है। उन्होंने लगातार जनता से झूठे वादे किए और उनमें से किसी को भी जीवन में लागू नहीं किया, धार्मिक उन्माद पैदा करने का प्रयास किया, अब जनता समझ चुकी है कि वे सिर्फ विभाजनकारी राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
जनता ने बीजेपी को अयोध्या से हराया
रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि अब तक हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को अयोध्या से हराया है, अयोध्या से लेकर रामेश्वरम, सीतापुर, चित्रकूट, दक्षिण के नासिक से लेकर रामेश्वरम तक जहां भी राम ठहरे हैं। ऐसी कोई जगह नहीं जहां भगवान राम ठहरे हो वहां बीजेपी को जीत मिली हो। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम ये नहीं चाहते कि उनके नाम पर कोई ध्रुवीकरण और राजनीति हो। इसलिए धर्म का कार्ड जितना चलना था चल चुका है अब बीजेपी वालों को भगवान का भजन करना होगा।
यूपी में ही बीजेपी को हरा देते
सपा सांसद ने दावा किया है कि अगर थोड़ी भी व्यवस्था बेहतर होती और प्रशासन निष्पक्ष होकर काम करता तो हम जीत जाते। हम यूपी में ही बीजेपी को हरा देते. बीजेपी को 240 सीट मिले और इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिले. इस बार इंडिया गठबंधन यूपी की सभी 10 सीटें जीतेगा. भाजपा विधायक रमेश मिश्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी पता है कि अब बीजेपी जीतने वाली नहीं है. आने वाले दिनों में भाजपा के दिन अच्छे नहीं हैं.