Monday, September 16, 2024

UP Politics: अपर्णा यादव भजपा से नाराज? सीएम योगी के मंत्री ने की मुलाकात

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव की पार्टी से नाराज चलने की बात सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाये जाने से खुश नहीं हैं. बता दें कि बबीता चौहान ने शुक्रवार को यूपी महिला आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया, लेकिन अपर्णा यादव ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. इतना ही नहीं, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से उनकी मुलाकात कई मायनों से अहम बताई जा रही है. चर्चा है कि वह दोबारा सपा में शामिल हो सकती हैं. हालांकि अपर्णा यादव ने इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है।

परिवहन मंत्री ने की अपर्णा यादव से मुलाकात

इस बीच शुक्रवार, 6 सितंबर को योगी सरकार में परिवहन मंत्री बने दयाशंकर सिंह अपर्णा यादव से मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात के बाद दयाशंकर सिंह ने कहा कि अपर्णा यादव उपाध्यक्ष पद को लेकर नाराज नहीं हैं. दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

2022 चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई

इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं. करीब ढाई साल बाद उन्हें पार्टी में पद दिया गया. लेकिन कहा जा रहा है कि अपर्णा यादव उपदाध्यक्ष पद को अपने कद के मुताबिक नहीं मान रही हैं, इसलिए उन्होंने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है. खबर यह भी है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की है.

सपा में जाने की खबरें तेज

अपर्णा यादव की एक तस्वीर तब चर्चा में आई जब उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया। इस तस्वीर में वह शिवपाल यादव और उनकी पत्नी से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं. जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि क्या वह सपा में शामिल होने जा रही हैं. इतना ही नहीं वह 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकती हैं. इस दौरान वो डिंपल यादव समेत पूरे परिवार से मिल सकती है।

Latest news
Related news