लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों को 5 मिनट का अतिरिक्त समय देने का भी निर्णय लिया गया है. भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान 5 मिनट अतिरिक्त दिए जाने की मांग की थी.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में अतिरिक्त समय के संबंध में निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों और अन्य अधिकारियों को दे दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यह जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर भी साझा की है। यूपी पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि कई बार अभ्यर्थियों की चेकिंग और सुरक्षा से जुड़े अन्य कारणों से कुछ अभ्यर्थियों को 1-2 मिनट की देरी हो जाती है. इसके चलते अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की थी.
23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में एग्जाम
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से संबंधित सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही UPPBPB के सोशल मीडिया अकाउंट पर ताजा अपडेट भी चेक करते रहें।
uppbpb.gov.in पर परीक्षा सिटी लिस्ट अपलोड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिटी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दी है। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें दर्ज जानकारी के अनुसार अपना परीक्षा शहर देख सकते हैं। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर चुके हैं. इस समय वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो 20 मिनट बाद दोबारा लॉगइन करें।
परीक्षा से 3 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा। इसके मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2024 तक जारी किए जा सकते हैं। यूपी पुलिस एडमिट कार्ड से जुड़े लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें। आपको बता दें कि यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।