लखनऊ: यूपी के बहराइच में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़े आदेश दिए हैं। इस बीच पुलिस प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. बहराइच घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय […]
लखनऊ: यूपी के बहराइच में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़े आदेश दिए हैं। इस बीच पुलिस प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. बहराइच घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
बता दें कि सांप्रदायिक तनाव के बीच लखनऊ जैसे बड़े शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि राजधानी होने के साथ-साथ यहां धार्मिक यात्राएं और त्योहार आयोजित होते रहते हैं। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
डीसीपी वेस्ट ओमवीर सिंह ने राम नगर यात्रा और ज्योति कलश यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस बल के साथ पूरे मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था या असुविधा न हो. उन्होंने उस मार्ग के संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दिया और पुलिस बल को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के निर्देश दिए।
लखनऊ पुलिस ने साफ कर दिया है कि बहराइच जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा पुलिस बल विशेष गश्त और नाकाबंदी के जरिए शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है.