Saturday, November 23, 2024

यूपी: 24 मार्च को काशी पहुंचेंगे PM मोदी, 1450 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 मार्च को काशी दौरा प्रस्तावित है। इस दौरन पीएम मोदी काशी को नवरात्रि के मौके पर 1450 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सौगात देंगे। साथ ही लगभग 200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की रखेंगे नींव

बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च 2023 से हो रहा है और इस मौके पर काशी की भव्यता भी देखने लायक रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी का 24 मार्च को काशी दौरा प्रस्तावित है। पीएम मोदी काशी की जनता को 25 परियोजनाओं का सौगात देंगे। इस दौरान पीएम देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव रखेंगे। काशीवासियों को लंबे समय से अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का इंतजार था। 664.49 करोड़ रुपए की लागत से इस रोपवे को बनाया जाएगा। यह 5 स्टेशनों से होकर गुजरेगा। गौरतलब है कि 10-12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इसकी नींव रखी गई थी। इस रोपवे के बनने से लोगों को ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा। इसके बनने के बाद कैंट से गोदौलिया की दूरी महज 16 मिनट में पूरी हो जायेगी।

सिगरा स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ सिगरा स्टेडियम का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी स्टेडियम के फेज 2 और 3 के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान काशी की जनता को भी संबोधित करेंगे। वहीं पीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीएम योगी पहले ही वाराणसी पहुँच जाएंगे। सीएम योगी वहां जाकर पीएम के आगमन से पहले की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। इसके अलावा विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

Latest news
Related news