Thursday, September 19, 2024

यूपी: पीएम मोदी ने इंवेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ, सीएम योगी भी रहे मौजूद

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. इस मौके पर उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। बता दें कि इस समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की संभावना है। इससे प्रदेश में दो करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

यूपी को 1 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने का लक्ष्य

इस इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के अवसर पर सीएम योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा। सीएम ने कहा कि वर्ष 2027 तक यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाया जायेगा।

नए भारत के शिल्पकार हैं पीएम मोदी

इस समिट में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, ‘नए भारत’ के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उत्तर प्रदेश आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। आपके विजनरी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को आत्मसात कर ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है।

सभी निवेशकों का किया स्वागत

सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है।

12 फरवरी को होगी समाप्ति

बता दें कि इस समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:25 पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचें. वहां से वो सीधे आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने इस समिट का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि इस समिट की समाप्ति 12 फरवरी को होगी. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी।

Latest news
Related news