Friday, November 22, 2024

UP: BBD यूनिवर्सिटी की छात्रा हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में चिनहट इलाके में स्थित दयाल रेजिडेंसी सोसाइटी के एक मकान में बुधवार देर रात गोलीबारी हुई. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शराब पार्टी करने के बाद बीबीडी की छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में लिया था हिस्सा

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी हरदोई की निवासी थी. वह BBD यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स (BCom) का कोर्स कर रही थी. इसी बीच निष्ठा ने यूनिवर्सिटी में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. कार्यक्रम के बाद मित्र आदित्य पाठक के कहने पर निष्ठा चिनहट के दयाल रेजिडेंसी स्थित एक निजी आवास पर चली थी. आवास पर कई छात्र-छात्राएँ पहुंचे हुए थे. इसी दौरान अचानक गोली चलने लगी और निष्ठा को लगी. आनन-फानन में छात्रा को लोहिया अस्पताल पहुँचाया गया. जहां लोहिया अस्पताल से इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आईं और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस इस मामले में आदित्य पाठक को गिरफ़्तार किया हैं।

बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी निष्ठा

जानकारी के अनुसार बीबीडी की छात्रा निष्ठा तिवारी बीकॉम की पढ़ाई पढ़ कर रही थी. फिलहाल कुछ दिनों से वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी। इसके पूर्व बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी। उसके पिता संतोष कुमार तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में रहता है. कुछ दिन पहले उनकी पोस्टिंग कन्नौज में हुई है।

क्या था पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार देर रात दारू पार्टी हुई थी. पार्टी के दौरान घर में कई युवा मौजूद थे. किचन में बिखरे सामान को देखकर लग रहा था कि डिनर पार्टी हुई और किसी ने शराब पी. इसी दौरान संदिग्ध हालत में में गोली चली और निष्ठा को लगी. साथी गंभीर हालत में निष्ठा को अस्पताल ले पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर छात्रा की पिता हरदोई से लखनऊ पहुंचे। इसके बाद चिनहट थाने में निष्ठा के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया।

Latest news
Related news