लखनऊ : यूपी में एक बार फिर अफसरों के तबादले का दौर शुरू है। ऐसे में आज बुधवार को पांच IAS व पांच PCS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। कानपुर नगर और फिरोजबाद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को बदला गया है। नगर आयुक्त कानपुर नगर आईएएस सुधीर कुमार को बनाया गया है […]
लखनऊ : यूपी में एक बार फिर अफसरों के तबादले का दौर शुरू है। ऐसे में आज बुधवार को पांच IAS व पांच PCS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। कानपुर नगर और फिरोजबाद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को बदला गया है।
नगर आयुक्त कानपुर नगर आईएएस सुधीर कुमार को बनाया गया है वो अभी तक SDO कानपुर नगर के पोस्ट पर कार्यरत थे। IAS दीक्षा जैन SDO कानपुर नगर बनाया गया है अभी तक वह SDO फिरोजबाद थीं।
कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर नगर के सचिव शत्रुघ्न वैश्य को बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा अथारिटी की ACEO प्रेरणा सिंह को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह प्रबन्ध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास आईएएस शिव प्रसाद को बनाया गया है। विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के पद पर वह अभी तक कार्यरत थे।