Thursday, September 19, 2024

UP News: करीब 11:30 बजे होगा नए संसद भवन का उद्घाटन, विपक्ष का लगातार विरोध जारी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह सुबह सवा 7 बजे से शुरू हो गया है. यह उद्घाटन वैदिक, रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा. इस उद्घाटन समारोह को दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 7:15 बजे से 9:30 बजे तक पूजा समारोह होगा तो वहीं 11:30 बजे से उद्घाटन समारोह होगा.

लोकसभा में सेंगोल को किया जाएगा स्थापित

लोकसभा में सेंगोल को तमिल संस्कृति की विधियों के अनुसार स्थापित किया जाएगा. बीते दिन शनिवार को ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में तमिलनाडु के अधीनम से मुलाकात की थी. पीएम मोदी से मदुरै अधीनम मंदिर के मुख्य महंत अधीनम हरिहरा दास स्वामीगल व अन्य अधीनम संत मिलने पहुंचे थे. उन्होंने इससे पहले कहा था कि सेंगोल तमिल संस्कृति की धरोहर रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सेंगोल को आज तक सिर्फ एक छड़ी समझा गया, लेकिन अब इसे उचित सम्मान मिल रहा है.

उद्घाटन कार्यक्रम का विपक्ष कर रहे विरोध


बता दें कि नए संसद के उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है और बहिष्कार का भी ऐलान किया है. इस भारी विरोध के बीच नई संसद के लोकसभा में सेंगोल को भी स्थापित किया जाएगा. विपक्षी दलों ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री मोदी का निर्णय न केवल एक गंभीर अपमान है बल्कि हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जो इसके अनुरूप प्रतिक्रिया की मांग करता है. राष्ट्रपति के बिना संसद कार्य नहीं कर सकती है. फिर भी प्रधानमंत्री ने उनके बिना नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है. यह अशोभनीय कृत्य राष्ट्रपति के उच्च पद का अपमान करता है और संविधान के पाठ और भावना का उल्लंघन करता है. यह सम्मान के साथ सबको साथ लेकर चलने की उस भावना को कमजोर करता है, जिसके तहत देश ने अपनी पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति का स्वागत किया था.’

अश्विनी वैष्णव- संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है


वहीं नए संसद उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारी संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. एक समय था जब राहुल गांधी ने हमारी सरकार, हमारे पीएम के अध्यादेश को जनता के सामने फाड़ दिया और हमारे लोकतंत्र को कमजोर कर दिया था. विपक्षी दलों ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर किया है. मैं लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए पीएम को धन्यवाद देना चाहता हूं. विपक्ष को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और इस समारोह में भाग लेना चाहिए.

75 रुपये का नया सिक्का भी होगा जारी


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी करेंगे. सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र होगा. संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा. इस पर हिन्दी में संसद संकुल और अंग्रेजी में Parliament Complex लिखा होगा. सिक्के पर हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. इस पर अशोक चिन्ह भी अंकित होगा. AI ने 75 रुपये के सिक्के की फोटो जारी कर दी है.

पीएम की मन की बात का आज 101वां कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश की जनता से अपने विचार साझा करेंगे. ये कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा. इसे आकाशवाणी, डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम का प्रसारण करेगी.

Latest news
Related news