लखनऊ। नोएडा(UP News) में भीषण गर्मी अपना प्रकोप बरपा रही है। ठीक उसी तरह बिजली में कटौती भी की जा रही है। शहर हो या गांव हर जगह बिजली कटौती से आम जनता परेशान दिखाई दे रही हैं। बिजली कटौती से हालात इतने बेकार हो गए है कि लोग घरों की बजाय अपनी गाड़ियों में सोने को मजबूर हो रहे हैं। नोएडा के स्थानीय निवासी बिजली की कटौती को लेकर हर दिन परेशान हो रहे है। बिजली कटौती की समस्या कोई दिन की बात नहीं है यह दिन हो या रात गर्मी के मौसम में कभी भी बिजली ठप्प कर दी जाती है। लो वोल्टेज और बिजली ट्रिप की समस्या ने उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा है।
बिजली कटौती से परेशान लोग सड़को पर उतरें
बिजली कटौती से परेशान होकर अब लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वह अपना घर छोड़कर कार में सोने को मजबूर हो रहे हैं। गर्मी से बेहाल लोग बिजली ठप्प होने से कार में एसी चलाकर अपनी नींद पूरी कर रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 71 में पूरी रात लाइट न आने पर लोग अपनी गाड़ी का एसी ऑन करके सोए और गाड़ी में पूरी रात बिताने को मजबूर हैं। गाड़ी में लोग इसलिए सो रहे हैं ताकि भीषण गर्मी से बचा जा सकें।
बिजली विभाग से नाराज दिखें लोग
आम तौर पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के विरूद्ध गुस्सा फूटता है। लेकिन बिजली आने के बाद लोगों का सारा गुस्सा शांत हो जाता है। हालांकि लोग बिजली कटौती को लेकर शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन समाधान के नाम पर कोई-न-कोई बहाना बना दिया जाता है। बेचारी जनता थक-हार कर बिजली आने का इंतजार करती रहती हैं। नोएडा में सोसायटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि बिजली की शिकायत के लिए जब एसडीओ और जेई को फोन किया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते। यदि फोन उठाते भी है तो कोई न कोई बहाना बनाकर फोन काट देते हैं।