लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दीपावली पर्व पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भी आमजन की फरियादें सुनीं। यही नहीं उन्होंने अफसरों को समय-सीमा के अंदर निस्तारण करने का आदेश भी दिया है। बताया जा रहा है कि जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से लोगों के आवेदनों पर कारवाई करने के साथ-साथ उसकी मॉनीटरिंग भी करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जान बूझ कर किसी काम को रोकता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
सीएम ने सुनी सबकी समस्याएं
बताया जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने लगभग 250 लोगों से मुलाकात की। वहीं इस दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों से सीएम खुद मिले और क्रम से सभी की समस्याएं भी सुनी। सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाई की जाएगी।
सीएम ने दिया मदद का आश्वासन
जनता दर्शन के दूसरे दिन भी दर्जनों की संख्या में लोग इलाज को लेकर सीएम योगी के सामने पहुंचे। सीएम योगी ने कहा कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। लोगों के प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को देते हुए सीएम योगी ने यह निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इलाज से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा कराया जाए।
बाल दिवस पर बच्चों को बांटी चॉकलेट
वहीं जनता दर्शन के बाद सीएम योगी ने बाल दिवस के अवसर पर कर्राटे के बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों ने सीएम योगी को फूल देकर शुभकामनाएं भी दी। जिसके बाद सीएम योगी ने भी सभी बच्चों को चॉकलेट देकर उनके साथ बाल दिवस मनाया।