Advertisement

Up News: घोसी पहुंचे BJP सांसद रविकिशन, करेंगे रोड शो

लखनऊ। उपचुनाव के मद्देनजर भोजपुरी सुपरस्टार एवं सांसद रविकिशन घोसी पहुंचे. घोसी में रविकिशन एवं मनोज तिवारी साथ में रोड शो करेंगे. रविकिशन ने कहा कि भाजपा घोसी में जीत रही है. रविकिशन ने अपने जातिगत फैंस को फोकस करते हुए कहा मेरे युवा फैंन जो यादव और मुस्लिम हैं. जो योगी और मोदी के […]

Advertisement
Up News: Ghosi Himachal Pradesh BJP Minimum Ravi Kishan, will do road show
  • September 3, 2023 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उपचुनाव के मद्देनजर भोजपुरी सुपरस्टार एवं सांसद रविकिशन घोसी पहुंचे. घोसी में रविकिशन एवं मनोज तिवारी साथ में रोड शो करेंगे. रविकिशन ने कहा कि भाजपा घोसी में जीत रही है. रविकिशन ने अपने जातिगत फैंस को फोकस करते हुए कहा मेरे युवा फैंन जो यादव और मुस्लिम हैं. जो योगी और मोदी के रामराज्य में विश्वास करते हैं वह भी भाजपा को वोट दें।

देश इनके घोटाले को भूला नहीं- रविकिशन

रविकिशन ने कहा कि घोसी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा, यहां कोई प्रत्याशी का नहीं बल्कि योगी और मोदी का चुनाव लड़ रहे हैं. I.N.D.I.A गठबंधन के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि 15 प्रधानमंत्री यह लोग बना रहे हैं आपस में ही नोचा नोची चल रहा है. I.N.D.I.A के हर एक के बाद डाट लगा है, यह लोग अपने चरित्र को कहां तक धो पाएंगे। देश इनके घोटाले को भूला नहीं है।


Advertisement