Friday, September 20, 2024

UP News : वाराणसी में विदेश मंत्री बोले- विदेशों में स्थित पुराने मंदिरों का किया जाए मरम्मत

लखनऊ। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर G -20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए वाराणसी पहुंचे है. विदेश मंत्री ने कहा कि विदेेशो में भी भारत सरकार हिंदू मंदिरों का कायाकल्प कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से आबूधाबी में मंदिर बन रहा है. जो इस साल के अंत में बनकर तैयार हो जाएगा।

मंदिर बनाने की मिली स्वीकृति

जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम से पहले अनौपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि फ्रांस और बहरीन में मंदिर बनाने की स्वीकृति मिल गई है. साथ ही न्यूयार्क में भी मंदिर निर्माण करने की कोशिश की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा कोशिश है कि विदेशों में स्थित पुराने मंदिरों का मरम्मत किया जाए. वियतनाम और कंबोडिया के साथ अन्य कई देशों में भी अभियान चलाए जा रहे हैं. यह अभियान भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए चलाया जा रहा हैं. विदेश मंत्री ने बताया कि सांस्कृतिक संरक्षण के लिए विदेश मंत्रालय में एक विभाग की स्थापना की गई है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में होंगे शामिल

रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सोमवार को सुबह 10 बजे टीएफसी (TFC) पहुंचेंगे। 12 जून को टीएफसी में बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके बाद शाम को 06 बजे विदेश मंत्री अन्य नेता-मंत्री के साथ नमो घाट पहुंचेंगे। वहां से क्रूज में सवार होकर मां गंगा की दर्शन करेंगे और साथ ही विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखेंगे। इसके बाद मंगलवार को सुबह 9 बजे मंत्री समूह के साथ सारनाथ पहुंचेंगे। 13 जून को सारनाथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और सुबह का नाश्ता का भी आनंद लेंगे।

Latest news
Related news