Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP News: कॉन्स्टेबल ने किया वीडियो वायरल, आहत होने की कही बात

UP News: कॉन्स्टेबल ने किया वीडियो वायरल, आहत होने की कही बात

लखनऊ। यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियों में उन्होंने आहत होने की बात भी कही. वायरल वीडिया जिला बागपत का बताया जा रहा है। 10 से 12 कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या पुलिस कॉस्टेबल के मुताबिक वीडियो बनाने का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं को बताना है. साथ […]

Advertisement
UP News: Constable's video went viral, said about being hurt
  • August 27, 2023 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियों में उन्होंने आहत होने की बात भी कही. वायरल वीडिया जिला बागपत का बताया जा रहा है।

10 से 12 कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या

पुलिस कॉस्टेबल के मुताबिक वीडियो बनाने का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं को बताना है. साथ ही उन्होंने आहत होने की बात कही. करीब 1 से डेढ साल में 10 से 12 कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या की हैं लेकिन विभाग के किसी अधिकारी या किसी नेता या किसी उच्च अधिकारी का किसी प्रकार कोई न बयान आया और न कोई सहानभूति आई है।

मेरठ में सिपाही ने लगाई फांसी

बीते दिन 2 सुसाइड का मामला सामने आया है. एक जनपद मेरठ में सिपाही ने फांसी लगा ली और एक जनपद अयोध्या में सिपाही ने अपने सिर में गोली मार ली लेकिन क्या किसी ने सोचा कि ये आत्महत्या क्यों हो रही है? क्या पुलिस वाले इंसान नहीं है क्यों इतने प्रेशर में रहते हैं. ना अपने घर को देख सकते ना परिवार को, अभी 20 जुलाई को बहन की मौत हो गई लेकिन उसमें भी छुट्टी नहीं मिली दो बच्चे हैं उसकी जिम्मेदारी भी है।

सिर्फ काम कराया जा रहा…..

लेकिन पोस्टिंग इतनी दूर कर दी जाती है ना बच्चे देख सकते, ना बीमार मां को देख सकते, ना परिवार को देख सकते हैं। सिपाही ने कहा कि यह अनुरोध है कि बॉर्डर स्कीम हटा दी जाए अपने जिले के बराबर वाले जिले में रहेंगे तो घर देख सकते हैं. सिर्फ काम कराया जा रहा है चुनाव की ड्यूटी से त्योहारों की ड्यूटी पर लगा दिया जाता है. कभी किसी ने सोचा ही नहीं कि हम लोगों को भी रेस्ट चाहिए हम लोग भी इंसान हैं।

छुट्टी न मिलने से तनाव में रहना पड़ता है….

जब 1 साल में 30 छुट्टी निर्धारित कर रखी है तो छुट्टी देने में क्या परेशानी है लेकिन किसी ने भी आज तक न पूछा ना कुछ किया और यह जितनी मौतें हुई है यह सब इन्हीं कारणों से हुई है. छुट्टी न मिलने से तनाव में रहना पड़ता है. इसके आगे सिपाही ने कहा कि हमारे यूपी के बराबर में अन्य स्टेट है. सभी में होम डिस्ट्रिक्ट ड्यूटी है. होम डिस्ट्रिक्ट में ना करके कम से कम बॉर्डर स्कीम बराबर वाले जिले में पोस्टिंग कर दे।

सीएम से किया संज्ञान में लेने का अनुरोध

इस वीडियो को अन्यथा ना लिया जाए एक आम आदमी अपनी समस्या वीडियो के द्वारा यह बताने कि कोशिश की जा रही है कि यह बात अधिकारियों तक पहुंच जाए. मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि जो सुसाइड हो रही है इसका संज्ञान ले।


Advertisement