Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP News: उप चुनाव को लेकर CM योगी आज करेंगे बैठक, कुछ खास मंत्री होंगे शामिल

UP News: उप चुनाव को लेकर CM योगी आज करेंगे बैठक, कुछ खास मंत्री होंगे शामिल

लखनऊ : आज बुधवार को प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें उन मंत्रियों को खासतौर पर बुलाया गया है जिनकी ड्यूटी इन सीटों पर लगाई गई है. वे चुनावी तैयारियों पर फीडबैक लेंगे. इन सीटों पर होगा चुनाव बता दें […]

Advertisement
  • July 17, 2024 2:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : आज बुधवार को प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें उन मंत्रियों को खासतौर पर बुलाया गया है जिनकी ड्यूटी इन सीटों पर लगाई गई है. वे चुनावी तैयारियों पर फीडबैक लेंगे.

इन सीटों पर होगा चुनाव

बता दें कि आमचुनाव में सांसद बने 9 विधायकों की सीटों सहित सीसामऊ सीट पर उप चुनाव कराने की तैयारी है। सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने से सीसामऊ सीट खाली है। जिन 9 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर, मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां और कुंदरकी सीट शामिल हैं। बीजेपी ने इन सभी सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर सरकार के 24 से अधिक मंत्रियों के साथ ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम बनाकर ड्यूटी लगाई है।

ट्वीट कर अखिलेश यादव ने लिखा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा भाजपा सरकार ने उपचुनाव में हार के डर से शिक्षकों की ‘डिजिटल अटेंडेंस’ व लखनऊ में ‘पंतनगर व इंद्रप्रस्थ के ध्वस्तीकरण’ का फरमान स्थगित किया है, इसे पूरी तरह से निरस्त होना चाहिए। भाजपा का असली चेहरा शिक्षकों व आम जनता के सामने आ गया है। शिक्षक व आम जनता भाजपा को उपचुनाव ही नहीं, अगला हर चुनाव हराएगी। जनता ने भाजपा सरकार की मनमानी के बुलडोज़र के ऊपर जनशक्ति का बुलडोज़र चला दिया है।


Advertisement