लखनऊ। अक्सर अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, देवी लक्ष्मी पर तंज करके एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। सपा नेता के इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचनाएं हो रही हैं। बता दें कि अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी सपा महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को ‘भस्मासुर’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है।
अखिलेश यादव पर निशाना साधा
दरअसल, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव के इशारे पर काम कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दे रहे हैं, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनके बयानों का न ही निराकरण करते हैं और न ही उसकी आलोचना करते हैं। नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए विनाश काले विपरीत बुद्धि कहना भी कम होगा। मौर्य से जानबूझकर ऐसे बयान दिलाए जा रहे हैं, ताकि मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण हो सके। वहीं मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यह दावा किया कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी होने जा रही है। इन सब में स्वामी प्रसाद भस्मासुर का काम करेंगे।
देश में मनाई गई बिरसा मुंडा की जयंती
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारत को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी के निर्देश पर आज पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा गई। इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी प्रयागराज पहुंचे। इस मौके पर नंदी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास ,सबका प्रयास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है।