Friday, September 20, 2024

UP News : योगी सरकार का बड़ा फैसला, घूमने वालों को प्रत्येक महीने मिलेंगे हजारों रूपये, करें ऐसे अप्लाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 40 साल तक की उम्र के स्नातक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप योजना लेकर आई है, जिसके तहत यात्रा के लिए 40,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके पीछे सरकार का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है. (UP News) टूरिज्म फेलोशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है।

uptourism.gov.in पर आवेदन करें

60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण करने वाले छात्र पर्यटन फेलोशिप के लिए विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि चयनित शोधकर्ताओं को पारिश्रमिक और क्षेत्र भ्रमण के लिए 40 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. यह व्यवस्था एक वर्ष के लिए होगी। इसे एक साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. (UP News) उन्होंने कहा कि इस योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के अवसर भी पैदा होंगे।

इन्हें मिलेगी तवज्जो

पर्यटन मंत्री ने कहा कि टूरिज्म फेलोशिप के लिए उन शोध छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म और पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

Latest news
Related news